घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या,मचा कोहराम

कादरचौक।थाना क्षेत्र के गांव में डीजल,खाद की दुकान चलाने वाले युवक की बीती रात घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र के ग्राम भूड़ा भदरौल निवासी दीन दयाल (45) पुत्र होरीलाल की अज्ञात लोगो ने घर में घुसकर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
यहां बताते चलें कि मृतक दीन दयाल गांव में डीजल,खाद की दुकान चलाता था अभी दस दिन पहले उसने अपनी पत्नी का रसौली का ऑप्रेशन कराया था।दीन दयाल के साथ कमरे में उसकी पत्नी भी लेटी थी कि तभी रात के साढ़े दस बजे अज्ञात लोगों ने 315 बोर तमंचे से दीन दयाल के माथे में गोली मार दी।गोली की आवाज़ सुन ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल की तरफ दौङ् पड़े वहीं गोली लगकर गिरे दीन दयाल को खून में लथपथ देख परिजनों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दीन दयाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सको ने दीन दयाल को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं हत्या करने वाले युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

You may have missed