बाइक व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिड़न्त में एक की मौत,एक घायल
बिल्सी।थाना क्षेत्र के बिसौली-बिल्सी मार्ग पर बाइक व गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की जबर्दस्त ट्क्कर हो गई जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क किनारे घायल पड़े देख युवको को राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की सांय नगर के मौहल्ला नंबर तीन निवासी प्रमोद (19) पुत्र राजाराम बाइक से अपनी ससुराल बिसौली गया था।साथ में वह अपने फुफेर भाई उमेश (22) पुत्र श्यामवीर निवासी मौहल्ला नंबर तीन थाना बिल्सी को भी ले गया था।जब वह ससुराल से वापस घर लौट रहे थे तभी बिल्सी- बिसौली मार्ग पर ग्राम गुधनी के समीप विपरीत दिशा से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवारों की जबर्दस्त टक्कर हो गई जिससे बाइक चला रहे प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा उमेश गंभीर रुप से घायल हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
