मेरठ। मेरठ के मवाना में प्रधानी के चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र में शराब की आवक बढ़ गई। गांवों में शराब का स्टाक किया जा रहा है। शुक्रवार रात बहसूमा पुलिस ने गांवों में सप्लाई को ले जायी जा रही लगभग 25 पेटी शराब के साथ पुलिस दो माफिया को गिरफ्तार किया है।बता दें कि चुनावों में प्रत्याशी समर्थन जुटाने के लिए धनबल के साथ शराब का भी प्रयोग किया जाता है। इस बार जिला पंचायत, प्रधानी के चुनाव एक साथ होने बताए जा रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा अभी से अवैध शराब का स्टाक किया जाने लगा है। चुनाव नजदीक आते ही शराब की आवक बढ़ गई है। खादर में भी शराब की भट्टी दहकने का सिलसिला तेज हो गया है। अंग्रेजी व देशी शराब का गांवों में स्टाक किया जा रहा है।शुक्रवार रात पुलिस गांव करीमपुर के पास से दो लोगों को 25 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब गांवों में प्रधानी चुनाव के लिए ले जायी जा रही थी। हालांकि पुलिस अभी फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रही है। एसओ शिवदत्त सिंह ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़े जाने की पुष्टि की है और बताया कि जल्द इससे जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।