बेटी की गोली मारकर हत्या पिता बाेला- चरित्रहीन थी बेटी

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में शनिवार यहां बेटी की गोली मारकर हत्या .थरियांव थाने के जयसिंहपुर गांव के चंद्रमोहन यादव थरियांव कस्बे में हड्डी रोग का क्लीनिक चलाते हैं. चंद्रमोहन यादव की विवाहित बेटी स्वाती (20) गुरुवार को अपने देवर के साथ ससुराल कानपुर से मायके आई थी. आज सुबह अचानक पिता चंद्रमोहन ने बेटी स्वाती को नाजायज हालत में पकड़ लिया तो आवेश में आकर दोनाली बंदूक से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद घर में ही बेटी का शव छोड़कर हत्यारोपी पिता अपने बाइक से थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

उसने पुलिस को बताया कि बेटी का चाल-चलन ठीक न होने से एक साल पहले जल्दबाजी में कानपुर में सचेंडी थाना क्षेत्र में शादी कर दी थी. बावजूद इसके बेटी की आदतें नहीं सुधर रही थी. इससे तंग आकर ससुराल वाले दो दिन पूर्व उसे मायके छोड़ गए थे. घटना की जानकारी के बाद सीओ थरियांव अनिल कुमार व स्थानीय पुलिस गांव पहुंची और घर से दो नाली बंदूक व खोखा बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चंद्रमोहन यादव ने अपनी बेटी स्वती की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

You may have missed