सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन प्लेटिनम दिवस मनाया

बदायूं। सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन नलकूप खंड प्रथम पर इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिक इंजीनियर संघ कि 75वां स्थापना प्लेटिनम जयंती दिवस को संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जवाहरलाल की अध्यक्षता में प्लेटिनम दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस में मंडल के मंडल प्रतिनिधि इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार शर्मा ने नवीन अवर अभियंता की नियुक्ति होने पर नववर्ष की एवं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत कर अभिनंदन किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में नवीन अवर अभियंताओं को एक दूसरे को माला पहनाकर तथा महिला अवर अभियंताओं को एक दूसरे को पुष्प भेंट कर आपस में परिचय कराया तदोपरांत एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
श्री शर्मा ने कहा सिंचाई विभाग के बदायूं में चार खंड हैं चारों खंडों के अवर अभियंताओं को अपने ससमय कार्य कर ठीक प्रकार से अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने कहा नवीन अवर अभियंता संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को समर्पित रहने को सदैब समर्पण के लिए तैयार रहें।
अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर जवाहरलाल ने नवीन अवर अभियंताओं को नव वर्ष की बधाई देते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और उनका जनपद में नवीन कार्य स्थल पर कार्य को सुचारू रूप से कार्य कर अपने-अपने लक्ष्य भेदने को कहा। जवाहरलाल जी ने कहा सिंचाई विभाग के क्रमशः नलकूप खंड प्रथम ,नलकूप खंड द्वितीय, नलकूप खंड तृतीय एवं नलकूप निर्माण खंड बदायूं में नवनियुक्त अवर अभियंताओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान का सुचारू रूप से ध्यान रखा जाएगा और उन्होंने नवीन अवर अभियंताओं के प्रशिक्षण को सीनियर्स अवर अभियंताओं से सुचारू रूप से सही तकनीकी एवं सही मानक के अनुसार कार्य सिखाया जाएगा।जवाहरलाल ने कहा कि किसी भी खंड में अवर अभियंताओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाबेगा।
जिला मंत्री इंजीनियर महक सिंह ने नवीन अभियंताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्थापना दिवस की कार्यक्रम में भागीदारी करने का अभिनंदन किया तथा सभी नवीन अवर अभियंताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और सभी ने एक दूसरे से सम्मानित किया। नवीन अवर अभिनयताओं ने सभी सीनियर्स मंडल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों की बात का संज्ञान दिला कर सत्य निष्ठा से कार्य करने को कहा।
प्लेटिनम दिवस पर चारों खंडों के कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित नियम में उपस्थित रहे। ऋषि गुप्ता, महेंद्र सिंह , शेर बहादुर मुकेश शर्मा रमेश चंद्र मूल कुमार मोहित शर्मा, अनिल वर्मा रामअवतार गंगवार, श्रीमती शारदा शर्मा, प्रियंका, मनोहर सिंह अनिल वर्मा, अतुल सक्सेना, विकास शर्मा सतीश नारायण, नितिन स्वरूप,राजेंद्र भारती ,कमल सिंह ,राजेंद्र सिंह , नौशाद आदि उपस्थित रहे।