दो युवको को पुलिस ने नाजायज चाकू बरामद, जेल

उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में मोड़ पर संदिग्धावस्था में खड़े दो युवको को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवको के पास से नाजायज चाकू भी बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों युवको को जेल भेजा है।

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव मिहिलाल नगला पर संदिग्धावस्था में खड़े दो युवको की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई जितेंद्र सक्सेना हमराह कांस्टेविल कुशकांत,कांस्टेविल धर्मेंद्र चौधरी,कांस्टेविल संजीव कुमार व कांस्टेविल पवन कुमार ने ग्राम मिहिलाल नगला मोड़ से दो युवको को गिरफ्तार कर थाने ले आये।पूछताछ में युवको ने पुलिस को अपने नाम काले खां पुत्र जाकिर हुसैन व दूसरे ने अपना नाम लुकमान पुत्र शंकर निवासी ग्राम सिरौली थाना सिरौली जिला बरेली बताया।पुलिस ने युवको के पास से तलाशी में एक नाजायज चाकू बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवको को जेल भेजा है।

You may have missed