उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में ध्वजशिष्टाचार के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियम, बांधना, आरोहण, अवतरण करना आदि की शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रध्वज राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है। देश की आन, वान और शान है। भारत की एकता, शौर्य, शांति, समृद्धि और विकास द्योतक भी है। राष्ट्रध्वज को प्रणाम करना देश को प्रणाम करना है। नागरिकों को राष्ट्रध्वज की गरिमा, निष्ठा और सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। मर्यादित और गौरवान्वित होकर बड़े सम्मान के साथ फहराना चाहिए। श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रध्वज को सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराना चाहिए। राष्ट्रध्वज के साथ अन्य ध्वज फहराना हो, तो राष्ट्रध्वज पहले फहराया जाएगा और बाद में अवतरण किया जाएगा। राष्ट्रध्वज जमीन और पानी से स्पर्श नहीं होना चाहिए। प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को सशक्त और समृद्धिशाली बनाने के लिए अपनी सामर्थ्य और शक्ति को पहचानें, राष्ट्रध्वज का सम्मान करें। प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने कहा कि देशभक्तों और क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की लम्बी परम्परा के बाद आजादी का सपना साकार हो सका। देशभक्ति गीतों संजना, साधना, ज्योति, दीक्षा साहू, सीमा, शक्ति मिश्रा, काजल शर्मा, प्रिया शाक्य, बबिता आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षक अजब सिंह, शालिनी शर्मा, संदीप कुमार, पूजा साहू, रेनू शर्मा, विपिन मिश्रा, सुरेश पाल सिंह, नेमप्रकाश आदि मौजूद रहे।