बाथरूम में रिटायर्ड शिक्षक को आया हार्टअटैक, दरवाजा तोड़कर निकाली लाश

बदायूं। घर में अकेले रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक का शव शुक्रवार सुबह उनके घर के बाथरूम में मिला। दो दिन से मकान बंद था तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किसी तरह घर की बैठक का दरवाजा तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल हार्टअटैक से उनकी मौत की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

मूलरूप से उसावां के गौंतरा गांव निवासी रवींद्र सिंह चौहान 65 वर्ष शहर की आवास विकास कालोनी के बी ब्लाक में रहते थे। उनका परिवार गांव में रह रहा है। बताया जाता है कि दो दिन से वह आसपास के किसी व्यक्ति को दिखे नहीं। जबकि घर भीतर से बंद था। शक होने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई। वहां बाथरूम में उनका शव पड़ा मिला। सीओ सिटी विनय द्विवेदी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा जा चुका है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

You may have missed