बदायूँ। जिलधिकारी कुमार प्रशान्त ने बदायूं, उझानी, सहसवान, मुड़िया, वजीरगंज एवं कुवंरगांव के अधिशासी अधिकारियों के साथ कूड़ा निस्तारण केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय पर बैठक आयोजित की। उन्होने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण केन्द्रों का निर्माण कार्य प्राथिमिकता पर कराया जाएं। मौहल्लों की गलियाँ और नालियाँ साफ-सुथरी रहें, जहां स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं, उन्हें बदलवा दिया जाए, कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए, गलियों में कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं होना चाहिए। चैराहों एवं पार्कों का सौंदर्यकरण प्राथमिकता के तौर पर किया जाए। पार्कांे में प्रकाश एवं बैठने की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। चैराहों पर हाईमास्क लाइट लगाई जाएं। इधर-उधर कूड़ा न पड़े, इसके लिए वहां कूड़ेदान रखवाए जाएं। कूड़ा निस्तारण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कहीं भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना