उघैती।बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गुरुवार को यहां राजनेताओं का जमावड़ा लग गया। बसपा और सपा के नेता उघैती पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। इसके बाद मीडिया से बातचीत में बिल्सी के पूर्व विधायक व बसपा नेता हाजी बिट्टन ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया। कहा, घटना के बारे में जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को मौके पर जाकर जांच करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने इस मामले को हल्के में लिया। इसके पीछे कहीं न कहीं एक ही बिरादरी का होना माना जा रहा है। ऐसे में सरकार को, स्थानीय प्रशासन को और खुद स्थानीय लोगों अपने क्षेत्र में इस बात को लेकर सजग रहना चाहिए कि जो भी उनके क्षेत्र में साधु-संत और महंत रहने आ रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर रह रहे हैं। उनकी पड़ताल होनी चाहिए। क्योंकि कई बार देखने में आया है कि अपराधिक छवि वाले लोग अपने आप को बचाने के लिए महंत का चोला पहन लेते हैं और पुलिस प्रशासन समेत स्थानीय लोगों को गुमराह करते हैं। महंत को रखते समय उसका बैकग्राउंंड जरूर देखना चाहिए। बसपा नेता केके उपाध्याय ने कहा कि सरकार में अपराधियों को शरण मिल रही है।