अखिलेश यादव ने कहा, कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर प्रोटोकाल से 35 मिनट विलंब से पहुंच गए हैं। हवाई पट्टी पर उनका जिलाध्यक्ष अनुज यादव समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ उनके स्वागत किया। हेलीपैड में उतरते ही बोले कि हवाई पट्टी उनके पिता मुलायम सिंह यादव की देन है। इसको वह बड़ा बनाना चाहते थे, ताकि बड़े-बड़े जहाज उतरते, लेकिन भाजपा ने छोटा कर दिया।  पूर्व सीएम का उडऩ खटोला देवांगना हवाई पट्टी में 2.20 मिनट पर उतरा। उन्होंने पत्रकारों के बात करते हुए कृषि कानूनों को किसानों का डेथ वारंट बताया।

चित्रकूट में हुए विकास कार्यों को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई। जो भाजपा सरकार गिना रही है। कार्यक्रम के अनुसार उन्हेंं 1.45 बजे पहुंचा था, लेकिन 35 मिनट देर से पूर्व सीएम पहुंचे। जैसे ही उनका हेलीकाप्टर लैंड किया तो सपाइयों में जोश उमड़ पड़ा। हवाई पट्टी अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के जिंदाबाद से गूंज उठी। उन्होंने उतरते ही जिलाध्यक्ष अनुज यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ निर्भय सिंह पटेल, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल व पूर्व विधायक वीर सिह पटेल से मुलाकात की। सभी ने उन्हेंं माला पहनाया। वह पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चित्रकूटधाम बांदा मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक होटल में बैठक करेंगे, ताकि हौसले को बढ़ाया जा सके।

You may have missed