घर से बाहर खेलने निकले बच्चे का अपहरण
मेरठ। मेरठ के खरखौदा में जाहिदपुर में किराए पर रह रहे एक दंपती के आठ वर्षीय बेटे का बुधवार की शाम गांव के ही दो युवकों ने अपहरण कर लिया। बच्चे को ले जाते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित मां ने थाने में तहरीर देते हुए बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि बच्चे को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है।
घर से खेलने गया था
मूल रूप से फफूंड़ा निवासी सोनिया पत्नी रोहित ने बताया कि वह एक महीने से जाहिदपुर में अपने पति और बच्चों के साथ किराए पर रह रही है। उसका 8 वर्षीय बेटा प्रियांशु घर से खेलने के लिए गया। वही जाहिदपुर निवासी सोनू और भूसा उसे बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गए। बच्चे को ले जाते हुए घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए बच्चे को सकुशल बरामद करने की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि बच्चे को जल्द बरामद किया जाएगा।
