निजी स्कूल में 16 शिक्षक Corona संक्रमित, मचा हड़कंप
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को 16 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्कूल खुलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले स्कूलों में कोविड टेस्ट करने शुरू कर दिए है, जिससे विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन टेस्ट के पहले ही दिन 16 अध्यापकों का कोरोना की चपेट में आना चिंता का विषय है.
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रैपिड एंटीजन के 230 जबकि RTPCR के 81 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए, जिनमें से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 11 शिक्षक गगरेट, 2 होशियारपुर, 2 अंब व 1 ऊना से संबंधित है. संक्रमित शिक्षकों होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है. उधर, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य खंड गगरेट डॉ. सुमन ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले स्कूल के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं. पहले ही दिन क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कोरोना टेस्ट लिए गये हैं. इनमें से 16 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे व उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी.
शिक्षामंत्री ठाकुर ने कहा- जल्दबाजी नहीं, संक्रमण घटने पर ही खुलेंगे स्कूल
उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण घटने होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे. सरकार इस मामले पर जल्दबाजी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर भेजे प्रस्ताव की उनके पास अभी कोई जानकारी नहीं है. पड़ोसी राज्यों ने स्कूल खोले हैं. वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 14 सितंबर तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखा गया है. आजकल 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जारी हैं. जल्द इस बाबत फैसला लिया जाएगा।
गुरुवार को हो गई थी 6 कोरोना मरीजों की मौत, 145 नए मामले आए थे
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इनमें बिलासपुर जिले में 58 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 75 वर्षीय महिला, मंडी में 82 वर्षीय महिला व 90 वर्षीय बुजर्ग, शिमला में 76 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा. उधर, प्रदेश में कोरोना के 145 नए मामले आए हैं. प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3612 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कोरोना के 215235 मामले आ चुके हैं. इनमें से 209887 ठीक हो चुके हैं. कोरोना सक्रिय मामले 1719 हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 139 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9834 लोगों के सैंपल लिए गए.