बदायूं।उत्तर प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा विभाग एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्विद्यालय बरेली द्वारा शिक्षक दिवस 2021 के अवसर पर जनपद बदायूं के 75 शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मान में शाल उड़ाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डी पी महाविद्यालय सहसवान में कुछ समय पूर्व ही प्राचार्या पद को ग्रहण करने वाली डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, (हिन्दी विभाग) को मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, अशोक भारती , डॉ स्मिता जैन,बी आई एम टी के प्राचार्य डॉ पी दास द्वारा डॉ शुभ्रा माहेश्वरी (प्राचार्या),डी पी महाविद्यालय सहसवान को उत्तम शैक्षिक गतिविधियों का निर्वहन करने हेतु शाल ओढ़ाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है वह जैसा चाहे वैसा निर्माण करके छात्र को आकार प्रकार देता है। शिक्षक सम्मान डॉ शुभ्रा माहेश्वरी को मिलने पर महाविद्यालय परिवार के डायरेक्टर डॉ सोलंकी, डॉ मुकेश राघव सहित समस्त प्रवक्ता वर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं अर्पित कीं।