आज विश्व में बज रहा है भारत का डंका: राज्यमंत्री

बदायूँ। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार गरीबी उन्मूलन विभाग उ0प्र0 के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने सांसद बदायूँ डाॅ0 संघमित्रा मौर्य, सांसद राज्यसभा बीएल वर्मा, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं नगर पालिका बदायूँ की अध्यक्ष दीपमाला गोयल के साथ उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अन्तर्गत 20 लाभार्थी श्रमिकों की पुत्रियों को साईकिल वितरित की।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी योजनाएं चल रही हैं, तो भारत विश्वगुरु ज़रूर बनेगा। अब ऐसा लगता है कि सतयुग आ गया है। जब मोदी जी और योगी जी चिंतित हैं कि हमारे किसानों की कैसे तरक्की हो, तो ज़रूर इस देश का भाग्य बदलेगा। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपना माथा संसद भवन की सीढ़ियों पर रखकर कहा कि हे परमपिता परमेश्वर मुझे इतनी ताकत देना, जिससे मेरे देश के सब लोगों का भला हो। मेरे देश का किसान, मेरे देश की आन है, मेरे देश की शान है, मेरे देश की बान है, मेरे देश का किसान हमारे देश का भगवान है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी वाणी में दम होता है। अब विश्व भारत की ओर देख रहा है।
इसके उपरान्त, राज्यमंत्री, सांसद बदायूँ, सांसद राज्यसभा ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कलेक्ट्रेट स्थित नियत प्राधिकरण विनियमित क्षेत्र कार्यालय का उद्घाटन, कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज़ उ0प्र0 जलनिगम शाहजहांपुर द्वारा कलेक्टेªट के नवनिर्मित द्वार का शिलापट से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया। इसके बाद सभी ने पोस्टमार्टम को जाने वाले नेकपुर क्राॅसिंग के पास नए रास्ते का भी निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने पोस्टमार्टम को जाने वाले मार्ग पर साइन बार्ड आदि सहित समस्त कार्याें को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।