तेज आवाज में DJ बजाकर किशोरी से रेप
मेरठ। तेज आवाज में DJ बजा एक किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है. मेरठ के इंचौली थाना इलाके की है. बताया जाता है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने से पहले ट्रैक्टर पर तेज आवाज में DJ बजा दिया, ताकि किशोरी की आवाज बाहर न जा सके.
इंचौली थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने परिवार को पालता है. घटना के दिन भी वह अपनी पत्नी समेत खेत में मजदूरी करने गए थे. इस दौरान उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. आरोपी है कि उसी वक्त आरोपी ने अपने ट्रैक्टर पर तेज आवाज में डीजे बजा दिया और दीवाल फांद कर किशोरी के घर में दाखिल हो गया. इसके बाद किशोरी के साथ रेप किया. तेज आवाज में डीजे बजने के कारण उसी चीख-पुकार बाहर नहीं जा सकी. आरोप है दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट किया और मौके से फरार हो गया.
शाम को जब उनके माता-पिता काम से वापस लौटे तो बदहवास किशोरी ने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. परिजन तत्काल पीड़िता को लेकर इंचौली थाने पहुंचे. आरोप है कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करया और फिर डांट-फटकार कर थाने से भगा दिया. वहीं, आरोपी पक्ष फोन कर पुलिस में केस दर्ज न कराने की धमकी दी. आरोप है कि बाद में पुलिस ने पीड़िता के भाई को ही हिरासत में ले लिया. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. हंगामा इतना बढ़ गया था कि एसपी (देहात) केशव मिश्रा को खुद सामने आने पड़ा. मामले की जानकारी होने पर उन्होंने थाना पुलिस को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद किशोरी के भाई को पुलिस हिरासत से छोड़ा गया. एसपी देहात ने किशोरी का मेडिकल कराने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए.
