बदायूँ। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार गरीबी उन्मूलन विभाग उ0प्र0 के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने सांसद बदायूँ डाॅ0 संघमित्रा मौर्य, सांसद राज्यसभा बीएल वर्मा, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं नगर पालिका बदायूँ की अध्यक्ष दीपमाला गोयल के साथ पशु चिकित्सालय सदर, लालपुल पर गौ उत्पाद विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन ने अवगत करायया कि जनपद में 3 गोवंश आश्रय स्थलों पर गोमूत्र से गौ क्लीनर बनाया जा रहा है गोमूत्र से बना गो क्लीनर से फर्स, टाइल्स , पशु शेड आदि की सफाई का कार्य पोछा लगा कर अथवा स्प्रे किया जाएगा, जिसका स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। गो क्लीनर की 5 लीटर व 1 लीटर की पैकिंग उपलब्ध है। तत्श्चात उन्होंने वाईपास स्थित सोतनदी के ऊपर बनकर तैयार हो चुके पुल का निरीक्षण किया। यहां पुल पर यातायात प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने दूसरे पुल पर जल्द यातायात प्रारंभ कराने एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।