बदायूं में सपा महासचिव मोहम्मद यासीन गद्दी का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत


मालूम रहे बदायूं में पिछले दिनों सपा के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने सपा की 72 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित की थी। इसमें पुराने सपाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद यासीन गद्दी को जिला महासचिव बनाया गया था। इससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई थी। यासीन गद्दी के सपा महासचिव बनने के बाद से उनका लगातार जगह-जगह जोरदार ढंग से स्वागत किया जा रहा है। सपा महासचिव कल छोटे-बड़े सरकार की दरगाह गए थे। वहां उन्होंने सभी के कल्याण के लिए दुआ मांगी। वहां भी उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। आज यासीन गद्दी के पहली बार अपने मूल गांव सेमरमई पहुंचने पर ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


सपा महासचिव श्री गद्दी ने अपने स्वागत समारोह में कहा िकवह पार्टी के सिपाही है और हमेशा सच्चे सिपाही के रूप् में ही पार्टी की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर जिले में एतिहासिक विकास कार्य कराएं जाएगे। उन्होंने कहा कि इस जिले में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ही विकास करा सकते हैं। उन्होंने कृषि से संबंधित तीनों कानूनों को काले कानून की संज्ञा देते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। साथ ही दिल्ली बार्डर पर आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया। उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को फ्लाप सरकार बताया।
सेमरमई गांव में स्वागत समारोह में जलालुद्दीन, मुनाफ अली प्रधान, इकरार अली, कैसर अली अब्बास, अली बंगाली, अनीश, रामप्रसाद, शाकिर अली, सुसील यादव, नंदलाल यादव, आरिफ अली, शमशाद अली, अमीनद्दीन आदि मौजूद थ।

You may have missed