बदायूँ। कृषकों की आय दुगना करने के उददेश्य से शासन द्वारा लिये गये संकल्प के परिपेक्ष्य में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड म्याऊँ, समरेर, कादरचैक, इस्लामनगर, बिसौली, सलारपुर, में किसान मेला , प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। विकास खण्ड सलारपुर में किसान मेले का उदघाटन नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यह योजनाएं चल रही हैं, तो भारत विश्वगुरु ज़रूर बनेगा। अब ऐसा लगता है कि सतयुग आ गया है। जब मोदी जी और योगी जी चिंतित हैं कि हमारे किसानों की कैसे तरक्की हो, तो ज़रूर इस देश का भाग्य बदलेगा। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपना माथा संसद भवन की सीढ़ियों पर रखकर कहा कि हे परमपिता परमेश्वर मुझे इतनी ताकत देना, जिससे मेरे देश के सब लोगों का भला हो। मेरे देश का किसान, मेरे देश की आन है, मेरे देश की शान है, मेरे देश की बान है, मेरे देश का किसान हमारे देश का भगवान है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है। अब विश्व भारत की ओर देख रहा है। नगर विकास राज्यमंत्री द्वारा कृषकों को जैविक खेती अपनाकर अपनी आय में कैसे वृद्धि की जाय विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख , खण्ड विकास अधिकारी श्री रामसागर यादव, कृृषि वैज्ञानिक तथा उप निदेशक कृषि डाॅ0 रामवीर कटारा मौजूद रहे। उप कृषि निदेशक द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। अन्य विभागों द्वारा अन्य लाभप्रद योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय एवं पुष्टाहार योजनान्तर्गत लाभ वितरित किये गये।