एडीजी, डीएम एवं एसएसपी मृत महिला के परिवार से मिले, घटना स्थल का भी किया निरीक्षण


बदायूँ। थाना उघैती में महिला की बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, संकल्प शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह ने घटना स्थल का जायजा एवं परिवारवालों वालों से मिलकर उन्हें सांतवना दी एवं भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार व जिला प्रशासन उनके साथ है।
एडीजी ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगी हुई है। इस मामले का सफल अनावरण हो। नामजद अभियुक्तों में दो को पकड़ लिया गया है। एक को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई हैं। उसके पकड़ने पर ही निश्चित रूप से कुछ कहा जाएगा। पुलिस की लापरवाही है, इस्पैक्टर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। कुएं में महिला गिरी या नहीं गिरी इसकी पड़ताल जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटें, नील, खरोचे एवं हड्डी टूटना दर्शाया गया है। तीसरे अभियुक्त को पकड़ने टीमें लगी हुई हैं जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
डीएम ने कहा कि यह थाना उघैती का प्रकरण हैं, जिसमें एक महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इसमें दोषी तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी फरार चल रहा है, जिसको गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित कर ली गई हैं। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में परिवार और थाना दोनों की ओर से देरी की गई। इसको दृष्टिगत रखते हुए एसओ उघैती की जिम्मेदारी तय करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंवित कर दिया गया है एवं लाइनहाजिर कर दिया गया है। परिवार की सुरक्षा के लिए एडीएम ई, एडिश्नल एसपी, एसडीएम, सीओ मौके पर हैं, जो परिवार वालों से बात करके बता रहे हैं कि सरकार की पूरी संवेदनाएं व जिला प्रशासन उनके साथ है। सुरक्षा की दृष्टि से कांस्टेबल भी नियुक्त कर दिए जाएंगे। मृत महिला आंगनबाड़ी सहायिका थीं, विभाग की ओर से इनकी बीमा राशि को तत्काल दिलवा दिया जाएगा। कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत उनकी अविवाहित पुत्री का पंजीकरण करा लिया जाएगा। चूंकि यह कमाऊ सदस्य थीं इसका भी लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से 10 लाख रुपए का अनुदान होता है, उसकी भी रजिस्ट्री करा दी गई है। इसका भी लाभ दिलवाया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि इस मामले में थाना उघैती में दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्यवाही की गई है। एफआईआर के नाम दर्ज है, जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा एवं उसको पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी रख दिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, पड़ताल के आधार पर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है, उन्हें निलंवित कर दिया गया है और भी किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed