उझानी।थाना क्षेत्र के कछला-सहसवान मार्ग पर तेज रफ्तार बाइको की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई।बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कछला-सहसवान मार्ग पर तेज रफ्तार बाइको की ट्क्कर में ग्राम सहायपुर निवासी शीलेंद्र (25) पुत्र राम सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार ग्राम ढकनगला निवासी प्रमोद बाइको की ट्क्कर के बाद घटनास्थल से भाग गया। यहां बताते चलें कि ग्राम सहायपुर निवासी शीलेंद्र अपने गांव से अपनी मौसी के यहां ग्राम तेली नगला जा रहा था जबकि कछला से तेज रफ्तार से ग्राम ढकनगला निवासी प्रमोद जा रहा था।दोनों बाइक सवार जैसे ही ग्राम पिपरौल के समीप पहुंचे तभी दोनो बाइको की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़न्त हो ग्ई।बाइको की टक्कर होने के बाद शीलेंद्र बाइक से दूर जा गिरा और गंभीर रूप स घायल हो गया।राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्घारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।बाइको की टक्कर के बाद दूसरी बाइक चला रहा युवक प्रमोद बाइक छोड़कर भाग गया।पुलिस ने दोनों बाइको को कब्जे में लेकर कछला चौकी ले आयी है।