बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बरनी में स्थित प्राचीन ब्रहमदेव मंदिर में आज रविवार को ब्रह्मदेव महाराज, भगवान शनिदेव और हनुमान जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यहां धूमधाम से की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां विभिन्न मंत्रोंच्चार के साथ हवन-यज्ञ कराया गया। हवन-यज्ञ के बाद सभी प्रतिमाओं का जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा में गांव की माता-बहनें भजन गाते हुए आगे बढ़ रही थी। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अंबियापुर के श्री महामृत्युंजय शिव शक्ति पीठ के प्रधान महंत अवनीश शर्मा राधे-राधे, नागा बाबा ब्रजेश गिरि, शिशुपाल सिंह, राम मनोहर सिंह, मन्नू सिंह, अमरपाल, रजिस्टार सिंह, नरेश पाल, देवेश कुमार, ऋषिदेव समेत सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा।