सूबे के बदायू जिले के श्मशान घाट के मुद्दे को लेकर भाजपा नेता ने शुरू की भूखहड़ताल
सूबे के बदायू जिले के श्मशान घाट के मुद्दे को लेकर भाजपा नेता ने शुरू की भूखहड़ताल, पुलिस से हुई तीखी झड़पे,पुलिस की भाजपा नेता को भूखहड़ताल पर बैठने से रोकने की कोशिशे नाकाम रहीं,
भाजपा नेता व व्यापारी नेता अरुण महाजन उर्फ कुक्कू ने भाजपा की चेयरमैन वाली नगर पालिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। कहा कि सरकार से श्मशानघाट के सुंदरीकरण को मंजूर 44 लाख रुपये नगर पालिका ने दबाये।
