प्रदेश अध्यक्ष नोमानी का अमरोहा में हुआ इस्तक़बाल

b9555b61-335f-4e3d-b64e-bc6bc658a981

बदायूं।ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की उत्तर प्रदेश यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद का इस्तक़बाल हज वेलफेयर सोसायटी की अमरोहा यूनिट के ज़िला अध्यक्ष शाहरुख खान, उपाध्यक्ष दानिश सैफी व यूनिट के दीगर मेम्बरान ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष असजद नोमानी ने हज वेलफेयर सोसायटी की पूरे हिंदुस्तान में चल रही सरगर्मियों की जानकारी देते हुए अमरोहा यूनिट से जल्द ज़िला कार्यकारिणी का गठन किए जाने व तालीम को लेकर छोटे स्तर पर सोसायटी के बैनर तले काम किये जाने की बात कही, उन्होंने जल्द ही मण्डल प्रभारी नियुक्त किये जाने व मण्डल के सभी जिलों में नियुक्ति किये जाने की बात कही। जिससे क्षेत्र में सोसायटी को मज़बूती हासिल हो।