उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष निर्वाचित

जिला मंत्री पद पर उदयवीर सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए सुशील चौधरी
बदायूं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु समस्त विकास क्षेत्रों के पदाधिकारीगणों एवं कार्यसमिति सदस्यों की एक बैठक आज कम्पोजिट विद्यालय आरिफपुर नवादा में हुई। जिसकी अध्यक्षता गत 17 फरवरी को जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु गठित चुनाव समिति के अध्यक्ष अशोक बाबू शर्मा ने की।
बैठक में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद जिला स्तरीय पदाधिकारियों के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा गया।
जिसमें संजीव शर्मा, उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी द्वारा नामांकन कराया गया।
इस दौरान जिला संयोजक संजीव शर्मा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं उदयवीर सिंह यादव को जिला मंत्री, सुशील चौधरी को जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का सैकड़ो शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने पद की गरिमा तथा संगठन के प्रति निस्वार्थ भावना से कार्य करने तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक अपने पद का निर्वहन करते हुए शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
नवनिर्वाचित जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि संगठन के नेतृत्व एवं निर्देशन में शिक्षको की 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने तक संघर्ष जारी रखेंगे।
नवनिर्वाचित जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक व शिक्षा विरोधी निर्णयों के लिए एकजुट होकर सभी शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार रहें। हमें प्रयास करना है कि वर्तमान सरकार से ही अपनी 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराए।
इस दौरान चुनाव समिति अध्यक्ष अशोक बाबू शर्मा, दामोदर सिंह यादव, अरविंद दीक्षित, सलमान खान, मधुकर उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, माधव सिंह, ब्रजेश यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, अशोक यादव, यतीन्द्र शर्मा, मधुकर उपाध्याय, देवेंद्र गुप्ता, संजय यादव, रामसेवक वर्मा, आफाक अहमद, अरुण सक्सेना, मुकेश कुमार, तरग़ीब दानिश, कुंवर पाल सिंह, राधेश्याम, नरेंद्र सिंह, राधाबल्लभ उपाध्याय, कैलाश यादव, अनुज शर्मा, सलमान खान, माधव सिंह, गुरुचरण दास, रामकिशोर पाल, कामिनी रानी, जमाल अख्तर, इंद्रपाल, अजयपाल सिंह, अर्चना शंखधार, शशिकांत, सुरेश पाल, श्रीकृष्ण गुप्ता, अराफात खान, अनुराग यादव, हरीश यादव, पंकज शर्मा, आयुष भारद्वाज, अनिल कुमार, त्रिभुवन सिंह, वैभव श्रोत्रिय, ऋषभ कुमार आदि उपस्थित रहे।
