बदायूँ। सहसवान के सहस्त्रबाहु किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका सौंदर्यीकरण हो जाने के पश्चात स्थानीय दूरदराज से लोग इसे देखने आएंगे, साथ ही शाम को परिवार व दोस्तों के साथ यहां बैठकर समय भी व्यवतीत करेंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उप जिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ पयर्टन स्थल सहस्त्रबाहु किले का मौका मुआयना करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सहस्त्रबाहु किले पर घास व बच्चों को खेलने हेतु झूले लगवाए जाएं। दण्ड झील को पहले की तरह सुंदर बनाने एवं उसके सोत खोलने के लिए खुदाई व सफाई कराई जाए, इसके किनारे पौधा रोपण भी किया जाए। इसमें नौकाएं भी लगाई जाएं, जिलाधिकारी ने झील को पुनः पहले जैसा स्वरूप देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का उद्देश्य है कि यह झील पहले की तरह विकसित हो और लोग यहां आकर पिकनिक मनाएं।