बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में आज मंगलवार को सिद्ध इन्द्रमन बाबा के स्थल पर सुदंरकांड का पाठ करते हुए कथाकार रविजी समदशीॅ महाराज ने कहा कि जैसे राम के बिना हनुमान अधूरे है,वैसे ही हनुमान के बिना राम अधूरे है। उन्होने कहा कि कलियुग के प्रभाव से बचने के लिये हनुमान जी का गुणगान बहुत जरूरी है। जहाॅ हनुमान जी का गुणगान होता है। वहाँ काल भी जाने से डरता है। इससे पूवॅ स्वामी को माला पहनाकर भक्तों ने स्वागत किया। समापन होने पर भक्तों को हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गंगासिहॅ, अमरपाल सिहॅ, श्यामवेश सिहॅ, धमेॅन्द्र सिहँ, ओमवीर सिहॅ, अतुलभारद्वाज, मोरसिहॅ, जितेन्द्र शाक्य, गोविन्द सिहँ राणा, शीशपाल कश्यप, महेश सिहँ, कौशल सिहँ, सजींव सिहँ, आकाश दीप आदि मौजूद रहे।