प्रदेश हर युवा चाहता है अखिलेश बने मुख्यमंत्री
बिल्सी। आज बुधवार को नगर बदायूं रोड स्थित शाक्य भवन पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर अभय प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामविदेश यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही सपा नेत्री ममता शाक्य ने कहा सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बूथों पर वोट बढ़ाने का जो कार्य चल रहा है। उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। अपने बूथों की वोटर लिस्टों का अवलोकन करलें ताकि हमारा कोई भी वोट बनने से छूट न जाए।मिशन 2022 को तभी सफल बना पायेंगे। सपा नेता उदयवीर शाक्य ने कहा कि प्रदेश के हर युवा अखिलेश यादव को फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है। यूथ ब्रिगेड के संयुक्त प्रभारियों ने यूथ के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा बिल्सी विधानसभा पर जिस किसी प्रत्याशी का चयन किया जाएगा उसको सभी कार्यकर्ता मिलकर जिताने का कार्य करेंगे। इस मौके सेक्टर प्रभारी मोरसिंह यादव, अमन सैफी, अनुभव शर्मा, तिलक सिंह, चेतन यादव, टिंकू शाक्य लालू यादव, भोमेश सागर, सतीश चंद्र, रतन सिंह, आदेश, लोकेंद्र, अरुण कुमार, राघवेंद्र, हिमांशु शर्मा, अरविंद कुमार, गौरव सागर आदि मौजूद रहे।
