ट्रक की टक्कर से टैम्पो सवार छह लोगों की मौत

4b5cf8c4-2164-4bb1-ad16-8cfe99283e99

कुंवरगांव।थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक ने सवारी भरे टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी।ट्क्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो बुरी तरह कुचल गया वहीं ट्रक टक्कर के बाद पलट गया।ट्रक की टक्कर से टैम्पो में सवार छः लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर आनन-फानन में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं गंभीर रुप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बनेई निवासी बुद्दी (30) पुत्र बफाती ने बीस दिन पहले नया टैम्पो खरीदा था।टैम्पो चलाकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।आज दोपहर चार बजे के समीप वह टैम्पो में सवारी भरकर बदायूं जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के बदायूं-कुंवरगांव मार्ग पर ग्राम ललेई के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कोयला भरे ट्रक ने टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से टैम्पो बुरी तरह कुचल गया।टैम्पो को टक्कर मारने के बाद ट्क पलट गया।दोनों वाहनों की टक्कर के बाद राहगीर व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।ट्रक की टक्कर से टैम्पो में सवार मुनेशपाल (18) पुत्र हीरालाल नि० हुसैनपुर, मुरारी (28) पुत्र रामप्रसाद नि०वार्ड नं० 2 कुंवरगांव, प्रेमलता (55) पत्नी डोरी लाल वार्ड नं० 5 कुंवरगांव, सपना (32) पत्नी गजेंद्र सिंह नि० नकटिया बरेली, काव्या (5) वर्षीय पुत्री जुगेंद्र सिंह नि० नकटिया बरेली व टैम्पो चालक बुद्दी (30) पुत्र बफाती निवासी बनेई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि मुकेश (40) पुत्र श्रीपाल निवासी इमलिया गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया वहीं हादसे के बाद रोड पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही कई दलों के नेता जिला अस्पताल पहुँचे। सपा महासचिव यासीन अहमद गद्दी जिला अस्पताल पहुँचे और उन्होंने घटना की जानकारी की। साथ ही मृतको के परिजनों को ढांढस बंधाया