जारी है तटबंध सुरक्षा कार्य

DCN_4545

बदायूं। बाढ़ खण्ड अभियन्ता उमेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि गंगा में जल स्तर बढ़ा चल रहा है, संवेदनशील स्थानों पर तटबंध सुरक्षा कार्य किया जा रहा है।

गंगा के निकट ग्रामों में प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम मौजूद हैं। सभी टीमें हर समय अलर्ट हैं। विद्यालयों में रहने और खाने-पीने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध हैं। डीएम के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। कहीं भी असुविधा एवं जनहानि ना होने पाए, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। खानपान सहित दवाओं आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण हैं।