भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला और उसकी बेटी की अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मौत

07_07_2021-dead_body_jpg_1_21806777

बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पहाड़गंज की रहने वाली बिटोला (25) अपनी बेटी को लेकर पति के साथ अपने मायके शाहजहांपुर गई थी। राखी बांधकर लौटते समय रविवार रात नौ बजे फरीदपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव मेंगीनगला के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

उन्‍होंने बताया कि हादसे में बिटोला देवी और उनकी डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने राहुल (25) को बरेली शहर के निजी अस्पताल भर्ती कराया और मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।