बिल्सी में कॉंग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की जयंती
बिल्सी। आज प्रांतीय निर्देश पर जय महाभारत अभियान के तहत जिला काँग्रेस कमेटी सचिव योगेश शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम अम्बियापुर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। नगराध्यक्ष अजीत गुर्जर ने कहा कि राजीव गाँधी की वह उपलब्धियां जिसके लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने और एक ही कार्यकाल में कई ऐसे कार्य करें जिसके लिए देश उन्हें आज भी याद करता है। इस मौके पर अजीत गुर्जर, योगेश शर्मा, विवेक माथुर, हिरदेश कुमार, अवनीश श्रीवास्तव, हफीज सेफी, छोटेलाल रमाकांत उपाध्याय, ओमप्रकाश माहेष्वरी, राजेश सागर आदि मौजूद रहे।
