अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया
बिल्सी। आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री महावीर एक दिन के अखंड भारत संकल्प दिवस के निमित्त प्रवास पर आए सबसे पहले वह नगर के बिजलीघर रोड स्थित जिला महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद शुभम शर्मा के आवास पर रुके। इसके बाद उसावां में कार्यकर्ताओं के साथ नगर में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल करण दक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूती एवं हिंदू राष्ट्र के संकल्प दोहराया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला महामंत्री शुभम शर्मा, पंकज गुप्ता, अतुल गुप्ता, करण दक्ष, मोहित शर्मा, प्रदीप प्रजापति, उमेश यादव, अभय प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, निशांत गुप्ता, टिंकू गुप्ता, लोकेश गुप्ता, सोनू, विमल सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकट मोचन दरबार के महंत पंडित संजय शर्मा ने की।
