अधेड़ का जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव,सनसनी पुलिस पंचनामा भर शव पीएम को भेजा
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर के जंगल में आज शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का एक पाकड़ के पेड़ से लटके मिले शव से सनसनी फैल गई। मृतक बीते दिन अपने गांव वैन सहसपुर स्थित अपनी ससुराल को निकला था। जो अपनी ससुराल को नहीं पहुंच पाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है। साथ ही इसकी जांच में जुट गई है। एसआई अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव वैन निवासी अजय उर्फ पप्पू (45) पुत्र केदार सिंह बीते दिन अपनी ससुराल गांव सहसपुर को घर से निकला था। एक दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके आ गई थी। आज सुबह गांव के लोग शौच करने के लिए जंगल की ओर गए तो एक पाकड़ के पेड़ पर एक शव को लटका हुआ दिखाई दिया। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। इसके बाद यहां काफी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पहले उसका पंचनामा भरकर पीएम को भेजा। अजय की मौत के बाद परिवार के लोगों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एसआई ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही बजह सामने आ सकेगी। पुलिस उसी के आधार पर उचित कार्यवाही करेंगी।
