भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में ‘सद्भावना दिवस’ बनाते हुए रक्तदान किया

unnamed (1)

बदायूं।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया एवम  जरूरतमंदों के लिए रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया जनपद मे चल रहे जय भारत महासपर्क अभियान को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाती है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु देश के लिए कार्य पहले कर चुके थे राजीव गांधी जी उन्होंने राजीव गांधी को याद करते हुए बताया, ‘राजीव गांधी ने संदेश दिया था कि हिन्दुस्तान एक पुराना देश है परन्तु एक नया अंदाज़ लेकर आगे निकलने की तैयारी में है। उनका संदेश था कि हिन्दुस्तान को ताकतवर व आत्मनिर्भर बनाएं। जो आत्मनिर्भर की बात अभी हो रही है, राजीव गांधी ये बात बहुत पहले कर चुके हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हाशिए पर पड़े लोगों का उत्थान करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है. हम एक साथ मिलकर ही उस राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं जो हम बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर प्रभात फेरी, श्रमदान और संगोष्ठियों समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सफाईकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि  ‘धर्मनिरपेक्ष (secular) भारत ही जीवित रह सकता है।’ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में ‘सद्भावना दिवस’ के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के साथी जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी जिला युवा कांग्रेस सचिव अमन खान ने रक्तदान किया एवम अन्य साथियों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया।