दातागंज। हम हैं के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक ने आज बेहाल बिजली को लेकर उप जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों के साथ धरना दिया जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए एवं 2 दिन के अंदर बिजली विभाग की तमाम समस्याओं को दूर करने की बात कही गई है। आज सुबह ही दूर दराज से ट्रैक्टर ट्राली से ग्रामीणों का शैलेश पाठक के नेतृत्व में तहसील परिसर में जमा होना शुरू हो गया दोपहर तक बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए जो बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारों के साथ तहसील परिसर में घुस आए तत्काल उप जिलाधिकारी महोदय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है एवं शैलेश पाठक से 2 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से कराने का वादा किया है।
इस दौरान डॉ पाठक ने कहा किसान का गेहूं लुट गया और धान बिजली व्यवस्था के चलते पिटने को तैयार है और कहा धान की फसल खड़ी खड़ी सूख रही है एवं आंदोलन करने के बाद बिजली कटौती में और तेजी हो रही है। डॉ पाठक ने कहा जनता से खोखले वादे बाजी बंद कीजिए उन्होंने पक्ष विपक्ष सभी से यह निवेदन करते हुए कहा कि बिजली के मुद्दे पर दलगत भावना भूलकर किसान के साथ एवं व्यापारियों के साथ खड़े हो। डॉ पाठक ने कहा एक तरफ बच्चों के वर्चुअल क्लास चल रहा है दूसरी ओर 40 वोल्टेज आ रहे हैं दोनों का सामंजस्य कैसे स्थापित हो। इस दौरान डॉ पाठक के साथ मुख्य रूप से राममूर्ति, सर्वेश, बादाम सिंह, भगवान दास, रामबीर, पप्पू, नन्हे, स्वदेश सिंह, रामगिरी, जगपाल, कुवरपाल समेत लगभग 50 गांव के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।