लखनऊ। राजधानी स्थित मलिहाबाद में संदिग्ध हालतों में 22 वर्षीय युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक का भाई युवक को जगाने के लिए गया तो घटना का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के भाई ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। मामला मलिहाबाद थानाक्षेत्र के कुसभरी गांव का है। यहां निवासी हिमेश त्रिवेदी (22) मृत अवस्था मे कमरे में पड़ा मिला। मृतक के भाई उमेश ने बताया कि वह किसान हैं। भाई हिमेश भी साथ मे हाथ बंटाता था। सोमवार रात रोजाना की तरह भाई गांव के अंदर बने पैतृक आवास में सोने गया था। जबकि अन्य परिवारीजन गांव के बाहर बने ने मकान में सोए थे। मंगलवार सुबह भाई काफी देर तक जब ने मकान में नहीं लौटा तो गांव वाले मकान में पहुंचे। वहां कमरे के अंदर भाई चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा था। भाई के मुंह से खून निकल रहा था। कनपटी पर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार, सीओ योगेंद्र सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटना से सम्बंधित अहम साक्ष्य जुटाए।