लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर मंगलवार को दूसरा पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर छह-छह वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। वहीं हर केंद्र पर पांच नोडल अधिकारी भी मौजूद हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग प्रशासन से लेकर पुलिस व प्रशासन के भी नोडल अधिकारी हैं। प्रत्येक केंद्र पर हर सेशन में 25-25 लोगों पर पूर्वाभ्यास किया जाना है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और सीएमओ मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें दो सत्र होंगे। यह हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करेगा ताकि वास्तविक टीकाकरण होने पर सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले पूर्वाभ्यास के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों। सभी केंद्र बनकर तैयार हैं। दूसरे पूर्वाभ्यास के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ पुलिस एवं प्रशासन से भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।