सास ने पहले छलकाए दामाद के साथ जाम, फिर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

रायबरेली। उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक सास ने अपने दामाद की लाठियों से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने एक साथ जाम छलकाए और उसके बाद सास ने सोते वक्‍त दामाद को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपित सास को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बछरावा थानाक्षेत्र के पासी टूसी गांव का है। यहां की निवासी सास धन्नो (52) पत्नी स्वर्गीय चंदू का उसके दामाद अजय(35) पुत्र रमेश निवासी सरैया थाना गुरबक्श गंज सोमवार राम करीब नौ बजे एक साथ शराब पी रहे थे। तभी दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद मामला शांत हो गया। वहीं, देर रात लगभग 12 बजे बजे सोते वक्‍त अचानक सास ने अपने दामाद पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपित सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक अजय की तीन संताने हैं, जिसमें बड़ा बेटा आकाश (10), दूसरा अभिषेक(8) और एक बेटी नैना (5)।

You may have missed