ब्राह्मण महासभा ने मनाया काल दिवस, स्वर्ण आयोग के गठन हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

579bd33a-3b68-4c8e-b1c6-b36a944ae6f9

बदायूं।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा के निर्देश पर आज प्रदेश भर में सामान्य वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव एवं उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपे जाने वाले ज्ञापन कार्यक्रम के तहत बदायूँ में मंडल महामंत्री अजय मिश्रा के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सामान्य वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव, पक्षपात, उत्पीड़न, दमन एवं शोषण के विरुद्ध समुचित उपाय एवं स्वर्ण आयोग गठन हेतु महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन आज उप-जिलाधिकारी लाल बहादुर एवं सी0ओ0 सिटी चंद्रपाल सिंह को सौंपा।


ज्ञापन में भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र एवं यहां के नागरिकों को जाति, लिंग, क्षेत्र, धर्म के भेदभाव के बिना समान अवसर दिए जाने वाले लोकतंत्र के मूल सिद्धांत का हवाला देते हुए संसद द्वारा लोकतंत्र के मूल सिद्धांत-समानता की निरंतर हत्या करने की बात कही गई।
इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा मण्डल कमीशन मुर्दाबाद, आरक्षण नीति मुर्दाबाद एवं एस0सी0 एस0टी0एक्ट वापस लेने हेतु नारे भी लगाए गए।

मंडल महामंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि वोट बैंक के अंतहीन लालच के चलते विभिन्न जातीय कानून बनाकर सामान्य वर्ग के नागरिकों, युवाओं, छात्रों गरीबों, मजदूरों, किसानों कर्मचारियों महिलाओं और यहां तक कि रोगियों तक के साथ न्याय, शिक्षा, नौकरी पदोन्नति, राजनीति, छात्रवृत्ति चिकित्सा, मुआवजा आदि के चौतरफा भेदभाव करे जा रहे हैं तथा सभी को समान अवसरों से वंचित कर सामान्य वर्ग को उपेक्षित किया जा रहा है।
जिला उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने कहा कि 1990 तक केवल 22.5 फ़ीसदी आरक्षण था जिसे 8 अगस्त 1990 को मंडल कमीशन के द्वारा सभी वोट बैंक बनाने हेतु अमीर और सर्व संपन्न जातियों को भी पिछड़ा घोषित करके 27% आरक्षण और बढ़ा दिया गया। यहां तक कि सभी राजनीतिक दल आरक्षण की सीमा 50% से ऊपर बढ़ाना चाहते हैं जबकि सर्वोच्च न्यायालय से पूर्व में ही असंवैधानिक घोषित कर चुका है।
ज्ञापन में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आरक्षण को समाप्त करने की बात कहते हुए एस0सी0 एस0टी0 एक्ट को भी खत्म करने की पुरजोर मांग के साथ जिला महामन्त्री सुमित मिश्र द्वारा स्वर्ण आयोग गठन की मांग की।
इस दौरान अजय मिश्रा, संजीव तिवारी, प्रदीप दुबे, सुमित मिश्रा, नत्थू लाल पाराशरी, कौशलानंद पांडे, नरेश शंखधार, आलोक शर्मा, अनिल उपाध्याय, अनिल शंखधार, गौरव शर्मा, कौशल पाराशरी, आशुतोष उपाध्याय, अमित शर्मा, ध्रुव दत्त चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।