कल से आरंभ होगा आजादी का अमृत महोत्सव
बदायूं। जनपद में कल 09 से 16 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित सम्बंधित आधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की। मुख्य कार्यक्रम मदर एथेना काॅलेज में होगा।

शनिवार को आयोजित बैठक में उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियो को दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के अन्तर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर 09 अगस्त, 2021 को समस्त प्रदेश में भव्य आयोजन कराये जाने हैं। चैरी चैरा शताब्दी समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद पार्क से रैली का आयोजन किया जाएगा जो, लाबेला चैक, पुलिस लाइन चैराहा होते हुए मदर एथेना काॅलेज पहुंचेगी, यहां एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। समस्त स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में पूर्वान्ह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं पूर्वान्ह 11 बजे से जनपद के आयोजन स्थल, काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़ जायेंगा। जनपद में प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी इसके अन्तर्गत एन०एस०एस०, एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, सिविल डिफेन्स, समाजसेवी, स्वयंसेवा संस्थाओं आदि के वालंटियर्स को सम्मिलित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वच्छता को एक अभियान के रुप में संचालित किए जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों द्वारा नगर निकायों के सहयोग से एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से जिला प्रशासन से समन्वय करते हुए 09 से 16 अगस्त तक सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों आदि की सफाई, रंगाई पुताई आदि कराई जाएगी। ग्रामों में संबंधित घटना अथवा जनपद के सेनानियों एवं शहीदों पर आधारित स्थानीय बोलियों में काव्य गोष्ठियां आदि कराई जायेंगी, जिसमें स्थानीय कवियों को आमंत्रित किया जाएगा, स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी आयोजित करायी जाएगी। विद्यार्थियों, युवाओं एवं जनसामान्य हेतु सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा। जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान आदि कार्यों को प्रमुखता से किया जायेगा। शहीद स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया जायेगा। कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुरुप अतिथियों एवं अन्य प्रतिभागियों के बैठने की सुरुचिपूर्ण ढंग से व्यवस्था की जायगीे। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित की जायेगी जिस पर मास्क, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्कैनर उपलब्ध रहेगी।

