शिव शक्ति पीठ धाम पर मूर्ति स्थापना के बाद किया भंडारे का आयोजन

318f886e-4118-45d9-8edc-a33ebdc4374b

बिल्सी। आज ग्राम अंबिया पुर में शिव शक्ति पीठ धाम पर मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे आसपास के गावों से श्रध्दालु जुटे तथा लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया मंदिर के महंत अवनीश आचार्य के द्वारा सबको प्रसाद वितरित कराया उसके बाद में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अवनीश शर्मा शैलेश शर्मा अरविंद शर्मा अखिलेश अनिल दिनेश अशोक सत्येन्द्र देवेंद्र आलोक विपिन प्राशू आदि लोग मौजूद रहे।