आईटीआई जाने वाला रोड जर्जर,दुखी हैं छात्र
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर से आगे बने आईटीआई भवन और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को जाने वाला रास्ता इन दिनों काफी जर्जर हालत में हैं। जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों कालेज तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके कोई भी अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे उनमें रोष व्याप्त है। राजकीय आईटीआई कालेज में पढ़ने वाले छात्र जरीफ मलिक का कहना है कि उक्त मार्ग पर लंबे समय से कीचङ से भरा हुआ है। दूषित जलभराव के कारण छात्रों को इस दूषित जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है। ये रास्ता आईटीआई का मुख्य रास्ता है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है। मगर किसी ने रास्ते को लेकर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है। जिसके कारण रास्ते की हालत बाद से बत्तर होती जा रही है। वर्तमान में इस रास्ते से कालेज तक जाने के लिए छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टाफ तक को पैदल निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से शीघ्र रोड बनवाने की मांग की है।
