बदायूँ । शहीद दिवस पर जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों के बलिदान को स्मरण किया और उन्हें नमन किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी का दिन हमें सत्य, अहिंसा और देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान देश की आज़ादी, एकता और अखंडता का आधार है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन एवं कार्य व्यवहार में अपनाएं और ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।