उझानी। स्वर्ण समाज का प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया। यूजीसी को लेकर चल रहे गतिरोध के चलते यह प्रदर्शन आयोजित किया जाना था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। ठाकुर अमित प्रताप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा की। उझानी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वर्ण समाज के लोग तय समय पर एकत्रित हुए थे। इस अवसर पर गिरीश पाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी बिल वापस ले लेने पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सरकार ने इसे फिर से लागू करने का प्रयास किया, तो स्वर्ण समाज सड़कों पर उतरकर दोबारा विरोध करेगा। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव गुप्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है, और वही उसे अर्श से फर्श पर लाने में भी देर नहीं लगाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि सवर्ण समाज भाजपा का मूल वोट बैंक है, और सवर्णों के साथ अन्याय का परिणाम पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह भुगत चुके हैं। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह तोमर, पंडित कृपाराम शर्मा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पंडित किशन चंद शर्मा, समाज सेवी ठाकुर योगेश प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, टामसन महेश्वरी, विजय सक्सेना, रोनी सक्सेना, गोविंद राणा, प्रमोद माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण समाज के लोग मौजूद रहे !