यूजीसी पर रोक की सूचना से धरना स्थल पर खुशी की लहर , सवर्ण समाज ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा
बरेली। यूजीसी के कथित काले कानून के विरोध में सवर्ण समाज द्वारा बरेली के सेठ दामोदरदास पार्क में पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण एवं निरंतर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान धरना स्थल पर यह सूचना प्राप्त हुई कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने सरकार द्वारा लाए गए उक्त कानून पर रोक लगा दी है। यह खबर मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
निर्णय की जानकारी मिलते ही प्रदर्शनकारी उत्साहित हो उठे और एक-दूसरे को बधाइयाँ देते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि जब कोई जनहित याचिका गंभीर और संवैधानिक होती है, तभी सर्वोच्च न्यायालय उस पर सुनवाई करता है। यह निर्णय सामान्य वर्ग की न्यायपूर्ण लड़ाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।प्रदर्शनकारियों ने विश्वास जताया कि अंतिम निर्णय भी सामान्य वर्ग के पक्ष में आएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि सवर्ण समाज न्यायालय के हर आदेश का सम्मान करता है और आगे भी अपनी लड़ाई संवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेगा।धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रमेश मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण सभा), सोहनलाल शर्मा एडवोकेट, अनिल द्विवेदी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), अजय राज शर्मा, किसान नेता राजेश शर्मा, सपा नेता समर्थ मिश्रा, भाजपा नेता सुधांशु शर्मा, पंकज पाठक, रतन शर्मा, दीपक पांडे एडवोकेट, गजेंद्र पांडे एडवोकेट, सौरभ पांडे, प्रमोद उपाध्याय, राज शर्मा, तृप्ति शुक्ला, अनुराधा शर्मा, ज्योति शर्मा, अजय शर्मा, सचिन शर्मा, अविनाश मिश्रा, वंदना पांडे, ज्योति मिश्रा, रामरतन शर्मा, मदन शर्मा, अरुण शुक्ला, मुकेश पांडे, अनिकेत शर्मा, आरसी पांडे, अक्षय अवस्थी, राजेंद्र सिंह, पंकज मिश्रा, आलोक चौहान, संजय सक्सेना, विमल पांडे, विष्णुदेव पाठक, रजत सिंह, अचिंत द्विवेदी, एडवोकेट अखिलेश मिश्रा, राहुल उपाध्याय, अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।













































































