उझानी :- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज में विद्युत विभाग की कथित अनदेखी के कारण पिछले कई वर्षों से बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं और केबल तार लटके हुए हैं। इससे ग्रामीण लगातार सुरक्षा संबंधी खतरों का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते उनमें रोष व्याप्त है।ग्राम पंचायत हजरतगंज में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। क्षतिग्रस्त केबल वायर और गिरे हुए बिजली के खंभे अभी तक नहीं बदले गए हैं। ये खंभे गांव में मुनेंद्र की चक्की, विनोद शर्मा की दुकान, अमर सिंह के आवास, सियाराम के आवास और संजय तोमर के मकान के पास स्थित हैं।ग्राम प्रधान पति ब्रहमपाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार विद्युत अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया है। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीण अनमोल ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दो साल पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर एक जेई ने आकर निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले पर विद्युत विभाग का पक्ष जानने के लिए अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था।