बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बा और देहात क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। कस्बे के रेड रोज पब्लिक स्कूल मे प्रबन्धक अजय सक्सेना ने झंडा रोहण किया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रियंका सक्सेना समस्त अध्यापक एवं स्कूल के बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे। डीडीएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक वालेदीन पाल व प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण किया छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए इस दौरान आइजा अंसारी, इफरा व दर्शना सहित तमाम छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे पूर्व चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता ने झंडारोहण किया। इस मौके पर प्रबंधक रमन जायसवाल प्रधानाचार्य जसवीर सिंह व कॉलेज के बच्चे और स्टॉफ मौजूद रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर मे तिरंगा शान से लहराया। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के साथ समस्त पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे। नगर पंचायत कार्यालय मे नगर पंचायत अध्यक्ष ने झंडा फहराया अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर के साथ समस्त कर्मचारी शामिल रहे। ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख किरन यादव व प्रतिनिधि सतेंद्र यादव ने झंडारोहण किया। इस मौके पर ब्लाक से जुड़ा समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थानों व प्राइमरी व जूनियर स्कूलों मे गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा सीएचसी परिसर, टीकेआईसी, जानकी देवी इंटर कॉलेज, मदरसों, हरिति पब्लिक स्कूल, सेंट अल्फोंसा सहित तमाम जगह गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।