बदायूँ। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सभी कार्यकर्ताओं ने नव स्थापित नगर कार्यालय चंद्रकांत सिंह चौहान एडवोकेट के आवास इंदिरा चौक पर 77वें गणतंत्र दिवस पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया l सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए संविधान के मूल्यों—लोकतंत्र, समानता और राष्ट्रीय एकता—के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, प्रदेश सचिव श्री अक़ील अहमद ने कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्रसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और मानव के अधिकारों के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अकील अहमद,दुर्गेश वर्मा, महेंद्र वर्मा,शिवांशी वर्मा,प्रमोद बजाज, खिज़र अहमद, चंद्रकांत सिंह चौहान, अख्तर सादिक प्रिंस, नदीम खान, शब्बन खाँ, निदा खाँ,नौशाद अली, सुमन ढींगरा, अनिल शर्मा, राजू यादव, नरेश चंद्र, सभी ने Engineers में सहभागिता की l