श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77 वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भारत माता शोभायात्रा( जन जागरण रैली) नगर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई. शोभा यात्रा में नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया.

भारत माता शोभा यात्रा से पूर्व विद्यालय में प्रातः काल 10:00 बजे मुख्य अतिथि जय पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के पश्चात भारत माता की जय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जय, चंद्रशेखर आजाद की जय, सरदार भगत सिंह की जय, महात्मा गांधी की जय, देश के अमर शहीदों की जय के जयकारों से वातावरण देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्तिमय हो गया. प्रातः काल11:00 बजे विद्यालय के व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य, हरीश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, कुलदीपवैश्य, दिनेश वैश्य एवं प्रधानाचार्य कालिक प्रसाद गंगवार ने भारत माता की आरती उतार कर शोभा यात्रा को आगे बढ़ाया. भारत माता शोभा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर पथिक चौक, पंजाबी चौक. कोतवाली, मथुरिया चौक, गोपी चौक, नेहरू चौक, सराफा बाजार,टिकटगंज चौराहा होते हुए वापस विद्यालय में आकर शोभा यात्रा का विसर्जन किया गया. भारत माता शोभा यात्रा में भारत माता, ऑपरेशन सिंदूर, सप्तशक्ति, पद्मावती का जौहर, मां सरस्वती, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. भीमराव अंबेडकर की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. [5:51 pm, 26/01/2026] Raj Kumar Singh Senger: भारत माता शोभा यात्रा का स्वागत करने वालों में मनीष अग्रवाल, अजीत वैश्य, शुभ वैश्य. अजय मथुरिया, अभिषेक मथुरिया, आनंद मथुरिया एवं सौरभ साहू रहे. भारत माता शोभा यात्रा में प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, कमलेश कुमार, राजकुमार सिंह सेंगर, अनुज पटेल, हिमांशु उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, अशोक कुमार सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा













































































